पाकिस्तान ने मंगलवार यानी 1 जुलाई से संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद यानी यूएनएससी की अध्यक्षता संभाल ली है। यह अध्यक्षता उसे जुलाई महीने के लिए मिली है। यह जिम्मेदारी पाकिस्तान को उसके दो साल के अस्थायी सदस्यता कार्यकाल के हिस्से के रूप में दी गई है। उसका दो साल का कार्यकाल जनवरी 2025 में शुरू हुआ था।
LIVE: पाक एक माह के लिए संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद का अध्यक्ष बना, जानें क्या करेगा काम
- देश
- |
- 1 Jul, 2025
जानिए देश और दुनिया की हर बड़ी खबर, राजनीति, विदेश नीति और वैश्विक घटनाओं से जुड़ी हर अपडेट एक ही जगह। पढ़ें ताज़ा रिपोर्टें।

संयुक्त राष्ट्र में पाकिस्तान के राजदूत असीम इफ्तिखार अहमद ने घोषणा की कि उनकी अध्यक्षता पारदर्शी, समावेशी और उत्तरदायी होगी। पाकिस्तान ने जुलाई के दौरान दो प्रमुख मुद्दों ‘बहुपक्षवाद और क्षेत्रीय सहयोग’ तथा ‘वैश्विक शांति और सुरक्षा’ पर विशेष ध्यान देने की बात कही है।