बीरेंद्र सिंह का स्वागत करते हरियाणा प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष उदयभान और भूपेंद्र सिंह हुड्डा
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने हापुड औऱ रामपुर में एक सार्वजनिक रैली को संबोधित करते हुए कहा, "आज, राम लला अयोध्या में 'विराजमान' हैं। क्या सपा, बसपा, कांग्रेस ऐसा कर सकते थे? पहले, जो लोग दंगे भड़काते थे, कर्फ्यू लगाते थे...आज राज्य में कोई कर्फ्यू नहीं लगाया गया है, अब पश्चिमी यूपी में 'कावड़ यात्रा' पूरे उत्साह के साथ निकाली जाती है और पूरा देश इसका गवाह बनता है।''
सुप्रीम कोर्ट ने सुहेलदेव भारत समाज पार्टी के विधायक अब्बास अंसारी को उनके पिता मुख्तार अंसारी की याद में 10 अप्रैल को होने वाले 'फातिहा' समारोह में भाग लेने की अनुमति दी, जिनकी हाल ही में जेल में मृत्यु हो गई थी। सुप्रीम कोर्ट ने निर्देश दिया कि अब्बास अंसारी को पर्याप्त सुरक्षा के साथ पुलिस हिरासत में कासगंज जेल से उनके गृहनगर ग़ाज़ीपुर ले जाया जाए। सुप्रीम कोर्ट का निर्देश है कि अब्बास अंसारी को 13 अप्रैल तक कासगंज जेल वापस लाया जाए।
मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार को जेड श्रेणी की सुरक्षा मिली है। एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि संभावित ख़तरों के मद्देनज़र यह सुरक्षा दी गई है। यह कदम 19 अप्रैल से शुरू होने वाले सात चरण के आम चुनावों की तैयारियों के बीच उठाया गया है। सूत्रों ने पीटीआई को बताया कि केंद्रीय गृह मंत्रालय ने केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल को इस काम के लिए लगभग 40-45 कर्मियों की एक टुकड़ी उपलब्ध कराने का काम सौंपा है। केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियों द्वारा तैयार ख़तरे की संभावना को देखते हुए रिपोर्ट में मुख्य चुनाव आयुक्त यानी सीईसी राजीव कुमार के लिए मजबूत सुरक्षा की सिफारिश की गई थी। राजीव कुमार 1984 बैच के सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी हैं। उन्होंने 15 मई, 2022 को 25वें मुख्य चुनाव आयुक्त के रूप में कार्यभार संभाला। उन्हें 1 सितंबर, 2020 को चुनाव आयोग में चुनाव आयुक्त के रूप में नियुक्त किया गया था।