सरकार ने लोकसभा से 14 सांसदों को निलंबित कर दिया था, लेकिन बाद में सवाल उठाया गया कि निलंबित सांसदों में से एक डीएमके सांसद गुरुवार को संसद में उपस्थित ही नहीं थे। इसके बाद संसदीय कार्य मंत्री ने देर शाम को सफाई में कहा कि एक सांसद का निलंबन वापस ले लिया गया है और इस तरह लोकसभा से 13 सांसद ही निलंबित किए गए हैं।