लोकसभा चुनाव से पहले देश में माहौल था कि जैसे कांग्रेस और टीएमसी ही सबसे भ्रष्ट पार्टी हैं और इन पार्टियों के नेता केंद्रीय एजेंसियों की जांच से बचने के लिए भाजपा में जा रहे हैं। उस समय एक जुमला मशहूर हुआ था- भाजपा की वाशिंग मशीन। लेकिन ऐसे नेता जो इस मशीन में धुलने के लिए गए थे, उन्हें जमीनी लड़ाई जनता ने अपने वोट का इस्तेमाल कर हरा दिया। इनमें कई नेता तो ऐसे थे, जिनकी पिछली पीढ़ी कांग्रेस में रही और जब मुश्किल समय आया तो भाग खड़े हुए।
दाग़दार नेताः भाजपा की वाशिंग मशीन में तो धुले लेकिन जनता ने ठुकरा दिया
- देश
- |
- 29 Mar, 2025
लोकसभा चुनाव से ठीक पहले कांग्रेस, टीएमसी आदि छोड़कर भाजपा में गए दाग़दार नेताओं को मतदाताओं ने भी उनके लोकसभा क्षेत्रों में ठुकरा दिया। ये ऐसे नेता थे, जिनके खिलाफ किसी न किसी मामले में केंद्रीय एजेंसियां सीबीआई, ईडी, इनकम टैक्स, एनआईए जांच कर रही थीं। ऐसे लोगों के लिए ही शायद यह मुहावरा गढ़ा गया था- न खुदा ही मिला न विसाले सनम। जानिए ऐसे चेहरों कोः
