सदन में जब विपक्ष नहीं हो तो बहस से बचते हुए विवादास्पद विधेयकों को पारित कराने का रास्ता सबसे आसान है! सरकार ने सोमवार को कुछ ऐसा ही किया। सरकार ने विपक्ष के भारी हंगामे के बीच विवादास्पद राष्ट्रीय खेल प्रशासन विधेयक 2025 और राष्ट्रीय डोपिंग रोधी (संशोधन) विधेयक 2025 को ध्वनि मत से पास करा लिया। ये विधेयक खेल प्रशासन में पारदर्शिता, जवाबदेही और वैश्विक मानकों के अनुरूप सुधार लाने के उद्देश्य से लाए गए हैं, लेकिन विपक्ष ने इन विधेयकों को संसदीय समिति को भेजे जाने की मांग की थी। सरकार ने इसे नज़रअंदाज़ कर दिया। सरकार द्वारा पेश इन विधेयकों को लेकर ख़ूब विवाद हो रहा है और यही वजह है कि विपक्ष इन दोनों विधेयकों को संसद में बहस से पहले समिति के पास भेजने पर अड़ा था।