सीपीएम में बड़ा बदलाव लाया गया है। केरल के पूर्व मंत्री और वरिष्ठ नेता एम.ए. बेबी को सीपीएम का नया महासचिव चुना गया है। इसके साथ ही पोलित ब्यूरो में आठ नये सदस्यों को शामिल किया गया है। मीडिया रिपोर्टों के अनुसार प्रकाश करात, वृंदा करात और माणिक सरकार सहित वरिष्ठ नेता पोलित ब्यूरो से बाहर हो गए हैं। ये बदलाव पार्टी में आमूल-चूल बदलाव की ओर इशारा करते हैं, क्योंकि दशकों से प्रकाश करात, वृंदा करात और माणिक सरकार जैसे नेता पार्टी की दिशा और दशा तय करते रहे हैं।