मुंबई में महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना अध्यक्ष राज ठाकरे की धमकी को महाराष्ट्र सरकार ने गंभीरता से लिया है। राज्य सरकार ने अब महाराष्ट्र के सभी जिलों को आदेश जारी किया है जिसमें कहा गया है कि किसी भी धार्मिक जगह पर लाउडस्पीकर को नहीं लगाया जा सकेगा, इसके लिए पहले स्थानीय पुलिस प्रशासन से लिखित में इजाजत लेनी होगी। महाराष्ट्र के गृह मंत्री दिलीप वलसे पाटील ने महाराष्ट्र के डीजीपी और मुंबई पुलिस कमिश्नर के साथ मीटिंग में इस बात का फैसला लिया।
महाराष्ट्रः धार्मिक जगहों के लिए लाउडस्पीकर नियम सख्त, राज ठाकरे जीते?
- देश
- |

- |
- 29 Mar, 2025


महाराष्ट्र में अब सभी धार्मिक स्थलों पर लाउडस्पीकर का इस्तेमाल करने के लिए प्रशासन से लिखित अनुमति लेनी होगी। यानी ये प्रतिबंध सिर्फ मस्जिदों पर ही नहीं मंदिरों पर भी लागू होंगे। मनसे नेता राज ठाकरे ने राज्य सरकार को 3 मई तक मस्जिदों से लाउडस्पीकर उतारने का अल्टीमेटम दिया था।
गृह मंत्री ने राज्य के डीजीपी और मुंबई पुलिस कमिश्नर को दिशा निर्देश दिए हैं कि 3 मई के बाद किसी भी धार्मिक स्थल पर लाउडस्पीकर लगाने की पहले इजाजत लेनी होगी। आपको बता दें कि एमएनएस अध्यक्ष राज ठाकरे ने ठाकरे सरकार को 3 मई तक का अल्टीमेटम दिया था और कहा था की जितनी भी मस्जिदों पर लाउडस्पीकर लगे हुए हैं उनको सरकार हटा ले या फिर एमएनएस अपने स्टाइल में लाउडस्पीकर को मस्जिदों से हटाएगी।























