मालेगाँव बम विस्फोट में आरोपियों के बरी होने की वजह क्या ATS, NIA की विरोधाभासी जाँच, गवाहों के बयानों में खामियाँ हैं? एनआईए कोर्ट ने गुरुवार को सबूत की कमी को कारण बताया है, लेकिन फ़ैसले की पूरी डिटेल अभी नहीं आई है। जानिए, सुप्रीम कोर्ट और बॉम्बे हाईकोर्ट ने पहले क्या सवाल उठाए थे?