संसद में विपक्षी नेताओं के माइक बंद किए जाने का मुद्दा फिर से उठा है। राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा है कि उनके बोलने के दौरान उनका माइक बंद कर दिया गया और इससे उनके विशेषाधिकार का अपमान हुआ। इस साल मार्च में भी यह मुद्दा तब उठा था जब राहुल गांधी लंदन की यात्रा पर थे। उन्होंने आरोप लगाया था कि भारत में विपक्ष के माइक बंद करा दिए जाते हैं।
संसद में माइक बंद किए जाने पर खड़गे बोले- मेरा अपमान हुआ
- देश
- |
- 26 Jul, 2023
कांग्रेस अध्यक्ष और विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने राज्यसभा में बोलते समय अपना माइक बंद कर दिए जाने पर सरकार पर हमला किया। जानिए, उन्होंने माइक बंद किए जाने पर क्या कहा।

जब राहुल गांधी यह आरोप लगा रहे थे तब वह लोकसभा में माइक बंद किए जाने का ज़िक्र कर रहे थे। दरअसल, जब वह सांसद थे और लोकसभा में एक चर्चा में भाग ले रहे थे तो उनका भी माइक बंद कर दिया गया था। वह चर्चा उद्योगपति गौतम अडानी के कारोबार को लेकर आई अमेरिकी संस्था ‘हिंडनबर्ग’ की रिपोर्ट पर फरवरी महीने में लोकसभा में हो रही थी। इस मुद्दे पर जब राहुल बोल रहे थे तब उनका माइक बीच में ही बंद कर दिया गया था।