कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने मोदी सरकार पर आईएएस अफ़सरों और सैन्य बलों के राजनीतिक इस्तेमाल किए जाने का आरोप लगाया है। उन्होंने आरोप लगाया है कि मोदी सरकार के लिए सरकार की सभी एजेंसियां, संस्थान, हथियार, विंग और विभाग अब आधिकारिक तौर पर 'प्रचारक' हैं! कांग्रेस अध्यक्ष ने इसको लेकर पीएम मोदी को ख़त लिखा है।
सेना से लेकर आईएएस तक को बना दिया मोदी सरकार का प्रचारक: खड़गे
- देश
- |
- 22 Oct, 2023
क्या मोदी सरकार ने आईएएएस अफ़सरों से लेकर सैन्य बलों तक का राजनीतिकरण कर दिया है? क्या इनका इस्तेमाल अब मोदी सरकार प्रचारक के तौर पर कर रही है? जानिए, मल्लिकार्जुन खड़गे ने पीएम को चिट्ठी में क्या लिखा।

खड़गे ने आरोप लगाया है कि केंद्र की भाजपा सरकार पिछले नौ वर्षों की उपलब्धियों का जश्न मनाने के नाम पर नौकरशाही और सशस्त्र बलों का राजनीतिकरण किया है। उन्होंने पीएम को लिखे खत को एक्स पर साझा करते हुए लिखा है कि हमारे लोकतंत्र और हमारे संविधान की रक्षा के मद्देनजर, यह जरूरी है कि उन आदेशों को तुरंत वापस लिया जाए जो नौकरशाही और हमारे सशस्त्र बलों के राजनीतिकरण को बढ़ावा देंगे।