Live: ममता बनाम चुनाव आयोग: बंगाल में 'SIR' पर क्यों छिड़ी जंग?
बंगाल में चुनाव आयोग के SIR को लेकर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और ECI के बीच तीखी टक्कर शुरू हो गई है। आरोप है कि SIR प्रक्रिया से मतदाता सूची में बड़े पैमाने पर नाम हटाए जा रहे हैं। देखिए, चर्चा में विवाद की वजह, राजनीतिक असर और आगे क्या हो सकता है।