नूंह में बुलडोजर एक्शन का फाइल फोटो।
द वॉयर के मुताबिक यूएन मानवाधिकार प्रमुख तुर्क ने पूर्वोत्तर राज्य मणिपुर का भी जिक्र किया, जहां पिछले चार महीनों से जातीय हिंसा का कोई अंत नहीं दिख रहा है। "मणिपुर में तमाम समुदाय भी मई से हिंसा और असुरक्षा का सामना कर रहे हैं।" खबरों के मुताबिक, 200 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है और 70,000 से ज्यादा लोग विस्थापित हो चुके हैं। एडिटर्स गिल्ड की एक टीम ने जब वहां की असलियत बताई तो सरकार ने चार सदस्यों के खिलाफ दो एफआईआर दर्ज करा दी।