झड़प में रोनाल्डो नाम के एक व्यक्ति को गोली मार दी गई। उसे पहले थौबल जिला अस्पताल ले जाया गया, लेकिन बाद में उसकी हालत गंभीर होने के कारण इंफाल के एक अस्पताल में रेफर कर दिया गया। सूत्रों ने बताया कि राज्य की राजधानी ले जाते समय रास्ते में उसकी मौत हो गई। झड़पों में दस अन्य घायल भी हुए हैं।