दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने ट्विटर पर कहा कि केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने उनके खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी किया है, जबकि सीबीआई अधिकारियों ने रविवार को स्पष्ट किया कि एजेंसी ने सिसोदिया या किसी के खिलाफ "अभी तक" ऐसा कोई लुकआउट नोटिस जारी ही नहीं किया है। लेकिन शाम होते-होते उसने सिर्फ 8 लोगों के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी कर दिया। लेकिन उसमें नोटिस में सिसोदिया का नाम नहीं है।
लुकआउट नोटिस में मनीष सिसोदिया का नाम नहीं
- देश
- |
- 29 Mar, 2025

दिल्ली सरकार की आबकारी नीति में आरोपी मनीष सिसोदिया के खिलाफ कोई लुकआउट नोटिस जारी नहीं किया गया। यह बात सीबीआई ने कही है। लेकिन इससे पहले लुकआउट नोटिस की खबर न्यूज एजेंसी एएनआई ने फ्लैश की और उसी आधार पर सिसोदिया ने लुकआउट नोटिस का दावा भी कर दिया। बाद में सीबीआई ने शाम को जब लुकआउट नोटिस जारी किया तो उसमें मनीष सिसोदिया का नाम नहीं था। लेकिन 8 प्राइवेट लोगों के नाम थे।

























