चीन ने भारत को रेयर अर्थ मैग्नेट और स्पेशियलिटी फर्टिलाइजर्स की सप्लाई क्यों रोक दी? जानें इस फ़ैसले के पीछे की वजहें और इसका भारत के ऑटोमोबाइल व कृषि क्षेत्रों पर क्या असर पड़ेगा।
सरकार 1000 करोड़ रुपये की प्रोत्साहन योजना ला रही है, जिसका उद्देश्य निजी कंपनियों को रेयर अर्थ मैग्नेट के उत्पादन के लिए प्रोत्साहित करना है। इस योजना के तहत रेयर अर्थ ऑक्साइड को मैग्नेट में बदलने की प्रक्रिया को बढ़ावा दिया जाएगा, ताकि चीन पर निर्भरता कम की जा सके।