जम्मू-कश्मीर पुलिस ने कहा है कि उसने लश्कर-ए-तैयबा और जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े आतंकियों के मॉड्यूल का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने गुरुवार को कहा कि इन आतंकियों ने एनआईए के दफ्तर और दिल्ली पुलिस के मुख्यालय की रेकी की थी और इनसे जुड़ी सूचनाओं को पाकिस्तान और सउदी अरब में बैठे अपने हैंडलर्स के साथ शेयर किया था।