नागरिकता क़ानून यानी सीएए और राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर यानी एनआरसी के ख़िलाफ़ प्रदर्शन करने वाले छात्रों को मीरा नायर, नंदिता दास, नसीरुद्दीन शाह सहित 300 से ज़्यादा हस्तियों ने समर्थन किया है। उन्होंने इस संबंध में एक बयान जारी किया है और कहा है कि वे छात्रों के साथ खड़े हैं। इसके साथ ही उन्होंने लिखा है कि इस राष्ट्र के लिए हमारा नज़रिया है कि हम अब हमारे लोकतंत्र और इसे बचाने वाले संविधान के लिए खड़े हों। बता दें कि नागरिकता क़ानून के विरोध में सेवानिवृत्त अफ़सरों ने भी हाल ही में खुला ख़त लिखकर विरोध किया था।