अब दुश्मनों से भारत की रक्षा सुदर्शन चक्र करेगा। इस वक्त सभी के मन में ये सवाल है कि स्वतंत्रता दिवस के मौके पर जिस सुदर्शन चक्र मिशन का ऐलान पीएम मोदी ने किया, आखिर वो है क्या ? इस मिशन में किन-किन मिसाइलों को शामिल किया जाएगा और किस तरह इसकी पूरी रूपरेखा तैयार की जाएगी ? हालांकि इस पर लंबे समय से काम हो रहा है और इसे डीआरडीओ और सेना की झांकियों में भी पेश किया जा चुका है। इसके बारे में इसलिए जानना ज़रूरी है कि इसराइल के आयरन डोम की खासी चर्चा रही है।
सुदर्शन चक्र यानी भारत का आयरन डोम कैसा होगा, कौन बना रहा है
- देश
- |
- |
- 16 Aug, 2025
Mission Sudarshan Chakra Indian Iron dome: पीएम मोदी ने 15 अगस्त के भाषण में मिशन सुदर्शन चक्र की भी घोषणा की थी। डीआरडीओ और सेना मिलकर इस पर लंबे समय से काम कर रहे हैं। जानिए इसराइल के आयरन डोम की तरह सुदर्शन चक्र कैसा होगा।

डीआरडीओ और सेना मिलकर सुदर्शन चक्र विकसित कर रहे हैं। यह इसराइली आयरन डोम की तरह होगा।