प्रधानमंत्री आवास पर चल रही केंद्रीय कैबिनेट की बैठक ख़त्म हो गई है। गृह मंत्री अमित शाह राज्यसभा और लोकसभा में कश्मीर को लेकर बयान देंगे। जानकारी मिल रही है कि केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में कश्मीर मुद्दे को लेकर चर्चा हुई है। इससे पहले कैबिनेट कमेटी ऑन सिक्योरिटी (सीसीएस) की बैठक हुई। बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल मौजूद रहे।
इससे पहले रविवार रात को जम्मू-कश्मीर के दो पूर्व मुख्यमंत्रियों पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ़्ती और नेशनल कॉफ़्रेन्स के नेता उमर अब्दुल्ला, पीपल्स कॉन्फ्रेंस के नेता सज्जाद लोन को रविवार रात को नजरबंद कर दिया गया था। तमाम टीवी चैनलों, राजनीतिक हलकों और सोशल मीडिया में इस बात को लेकर जोरदार चर्चा है कि केंद्र सरकार जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 35ए को ख़त्म करने के बारे में फ़ैसला ले सकती है। हालाँकि राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने इस तरह की बातों को सिर्फ़ अफ़वाह क़रार दिया है। लेकिन फिर भी यह सवाल पूछा जा रहा है कि क्या जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 35ए हटाने की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है।
क्या अनुच्छेद 35ए हटाएगी मोदी सरकार?
- देश
- |
- 5 Aug, 2019
प्रधानमंत्री आवास पर केंद्रीय कैबिनेट की बैठक ख़त्म हो गई है। बताया जा रहा है कि कैबिनेट की बैठक के बाद गृह मंत्री अमित शाह राज्यसभा में कश्मीर को लेकर बयान देंगे।
