भारत में स्वतंत्र पत्रकारिता के लिए एक और झटके की ख़बर सामने आई है। द वायर के संस्थापक संपादक सिद्धार्थ वरदराजन ने कहा है कि द वायर पर सरकारी प्रतिबंध लगा दिया गया है। उन्होंने कहा है कि कम से कम दो प्रमुख इंटरनेट सेवा प्रदाता यानी आईएसपी अपने ग्राहकों को जानकारी दे रहे हैं कि केंद्र सरकार के आदेश के चलते न्यूज़ पोर्टल द वायर तक पहुँच को रोक दिया गया है।

वरदराजन ने एक्स पर पोस्ट कर कहा है, 'भारत में कुछ पाठक अभी भी http://thewire.in को सीधे एक्सेस कर सकते हैं, जब तक कि ब्लॉकिंग आदेश पूरी तरह से लागू नहीं हो जाता। चूंकि, द वायर भारत में वीपीएन के माध्यम से पूरी तरह सुलभ है, इसलिए 'मोदी की बड़ी दीवार' के पार भी बहुत कुछ है और विदेश में रहने वाले पाठक भी हमें एक्सेस कर सकते हैं, लेकिन हम जल्द ही एक मिरर साइट लॉन्च करेंगे।'