प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को कड़ा जवाब दिया। ऐसा पहली बार हुआ है कि मोदी ने इस तरह का जवाब दिया। एमएस स्वामीनाथन शताब्दी अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में पीएम मोदी ने 7 अगस्त को कहा कि भारत अपने किसानों के हितों की रक्षा के लिए किसी भी कीमत को चुकाने के लिए तैयार है। मोदी ने स्पष्ट किया कि भारत अपने किसानों, मछुआरों और डेयरी किसानों के हितों से कोई समझौता नहीं करेगा। दूसरी तरफ नेता विपक्ष राहुल गांधी के ट्रंप पर जोरदार हमले के बाद कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने भी मोदी को पत्र लिखकर कहा कि राष्ट्रहित सुप्रीम है। उन्होंने मोदी सरकार की विदेश नीति और कूटनीति कैसे फेल हुई, इस पर भी रोशनी डाली है।
ट्रंप टैरिफः पहली बार मोदी का दो टूक जवाब, खड़गे ने पीएम को पत्र लिखा- राष्ट्रहित सुप्रीम
- देश
- |
- |
- 7 Aug, 2025
Trump Tariffs Modi Kharge: पीएम मोदी ने पहली बार यूएस राष्ट्रपति ट्रंप को जवाब दिया और कहा कि हम अपने किसानों की रक्षा किसी भी कीमत पर करेंगे। मोदी का कड़ा रुख पहली बार सामने आया। उधर, कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे ने मोदी को पत्र लिखा है कि राष्ट्रहित सुप्रीम है।

पीएम मोदी और कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे