फ्रांसीसी कंपनी दसॉ एविएशन से लड़ाकू विमान रफ़ाल खरीदने में क्या वाकई नरेंद्र मोदी सरकार ने गड़बड़ियाँ की थीं? आख़िर वे कौन से मुद्दे थे, जिन पर सरकार को बुरी तरह घेरा गया? किन सवालों के जवाब देने में वह नाकाम रही? कांग्रेस समेत पूरे विपक्ष ने किन मुद्दों पर केंद्र सरकार को परेशान किया और उसके संकटमोचक तक बगले झांकते रहे?