प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नए चुनाव आयुक्त की नियुक्ति के लिए 7 फरवरी को पहली बैठक की अध्यक्षता करने वाले हैं। चुनाव आयुक्त अनूप चंद्र पांडे का कार्यकाल 15 फरवरी को खत्म हो रहा है। उनकी जगह नया चुनाव आयुक्त नियुक्त किया जाना है। पीएम मोदी की यह बैठक मुख्य चुनाव आयुक्त और अन्य चुनाव आयुक्त (नियुक्ति, सेवा की शर्तें और कार्यालय की अवधि) अधिनियम, 2023 के तहत आयोजित की जाएगी।
मोदी सरकार अपनी मर्जी से आज चुनेगी नया चुनाव आयुक्त
- देश
- |
- 29 Mar, 2025
केंद्रीय चुनाव आयोग में नया चुनाव आयुक्त चुनने के लिए बुधवार 7 फरवरी को प्रधानमंत्री मोदी के आवास पर बैठक होगी। यह पहली नियुक्ति होगी, जिसे सरकार अपनी मर्जी से नए कानून के मुताबिक करेगी। इसमें भारत के चीफ जस्टिस की कोई भूमिका नहीं होगी। विपक्ष अगर आपत्ति भी करेगा, तो भी चयन समिति में बहुमत सरकार का है। कुल मिलाकर पीएम मोदी की मर्जी का चुनाव आयुक्त चुना जाएगा।
