लोकसभा चुनाव के कार्यक्रम की घोषणा से पहले मोदी मंत्रिमंडल की बैठक हुई और इसमें 2047 तक विकसित भारत का विजन डॉक्यूमेंट पेश किया गया। मीडिया रिपोर्टों के अनुसार इसके साथ ही इसने अगले 100 दिन की कार्ययोजना पर चर्चा की। यानी लोकसभा चुनाव से पहले चुनाव बाद आने वाली नयी सरकार की तैयारी चल रही है। इसने कहा है कि चुनाव के बाद नई सरकार इसे लागू करेगी। तो सवाल है कि मोदी सरकार ऐसा क्यों कर रही है? क्या वह इतना आश्वस्त है कि लगातार तीसरे कार्यकाल में भी वह आ रही है?