क्या केंद्र सरकार कृषि क़ानूनों पर पहले से अधिक सख़्त रुख अपनाएगी और बातचीत फिर शुरू करने में दिलचस्पी नहीं लेगी? क्या किसान संगठन मंगलवार को दिल्ली में हुई हिंसा के बाद अपने पहले के स्टैंड से पीछे हटेंगे और कम पर राजी होकर किसी तरह आन्दोलन ख़त्म कर देंगे? क्या अगले एक-दो दिन में सरकार और किसान संगठनों के बीच बातचीत होगी और यदि होगी तो किस आधार पर होगी?
अब कृषि क़ानूनों पर और सख़्त रवैया अपनाएगी सरकार?
- देश
- |
- 27 Jan, 2021
क्या केंद्र सरकार कृषि क़ानूनों पर पहले से अधिक सख़्त रुख अपनाएगी और बातचीत फिर शुरू करने में दिलचस्पी नहीं लेगी? क्या किसान संगठन ट्रैक्टर रैली और हिंसा के बाद अपने स्टैंड से पीछे हटेंगे?

मंगलवार को दिल्ली में हुई हिंसा के बाद ये सवाल उठने लगे हैं। बता दें कि मंगलवार को किसानों की ट्रैक्टर परेड बेकाबू हो गई और हज़ारों किसान ट्रैक्टरों पर सवार होकर तयशुदा रूट से हट कर दिल्ली में दाखिल हो गए, जगह-जगह तोड़फोड़ हुई, लाठीचार्ज हुआ, आंसू गैस के गोले छोड़े गए। किसानों ने लाल किले पर चढ़ कर तिरंगा के साथ-साथ सिखों का पवित्र झंडा निशान साहिब भी फहरा दिया। एक किसान मारा गया और 18 पुलिसवाल घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराए गए।