हजारों हजार पुलिस लगा कर पटियाला बंद कर दिया गया है, कारण सिर्फ इतना है की मोदी जी का फरमान है की किसान मेरी चुनाव रैली में नहीं पहुँचने चाहिए, किसान की वोट चाहिए लेकिन किसान के सवालों का जवाब नहीं देना,इनका अहंकार इतना चरम पर है की चुनाव के वक़्त भी मोदी जी से सवाल नहीं पूछ सकते pic.twitter.com/T5apHZ5soG
— Ramandeep Singh Mann (@ramanmann1974) May 23, 2024
पटियाला में मोदीः किसानों के प्रदर्शन के बीच पीएम का भाषण, कैप्टन अमरिंदर ने किनारा किया
- देश
- |
- 29 Mar, 2025
पीएम मोदी ने गुरुवार को पटियाला में रैली को संबोधित किया। भाषण में कोई उल्लेखनीय बात मोदी ने नहीं कही। हालांकि इस दौरान शहर में किसानों और पुलिस के बीच टकराव की स्थिति बनी रही। करीब 7500 जवान मोदी की सुरक्षा में तैनात थे। इस रैली से भाजपा नेता कैप्टन अमरिंदर सिंह ने किनारा कर लिया और वे बीमार पड़ गए हैं। हालांकि पटियाला से उनकी पत्नी परणीत कौर भाजपा प्रत्याशी है। किसानों का प्रदर्शन डीसी पटियाला दफ्तर के अलावा शहर के बाहरी इलाकों मे ंजगह-जगह हुआ। पुलिस ने कई एंट्री प्वाइंट पर किसानों को रोक दिया।

पटियाला के बाहरी हिस्से में जमा किसान