प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वैश्विक मंचों पर आतंकवाद के खिलाफ भारत की स्थिति को मजबूती से रखने के लिए बहुदलीय प्रतिनिधिमंडलों की सराहना की।
इसमें कांग्रेस सांसद शशि थरूर और एआईएमआईएम के सांसद असदुद्दीन ओवैसी जैसे विपक्षी नेताओं ने सत्तारूढ़ गठबंधन के सदस्यों के साथ मिलकर भारत के पक्ष को विदेशों में पेश किया।
प्रतिनिधिमंडलों ने बताया कि जिन देशों का उन्होंने दौरा किया, वहां भारत के आतंकवाद विरोधी रुख को व्यापक समर्थन मिला।