शीतकालीन सत्र शुरू होने के पहले हुई सर्वदलीय बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भाग नहीं लिया। यह इसलिए अहम है कि सत्र शुरू होने के पहले होने वाली बैठक में सरकार और विपक्ष दोनों एक साथ मिल कर आपसी सहयोग से सदन चलाने पर राजी होते हैं, वे एक दूसरे को अपनी बात बताते हैं और एक दूसरे से उम्मीद करते हैं कि सदन की गरिमा का पालन किया जाएगा। प्रधानमंत्री के इस बैठक में शिरकत नहीं करने को संसदीय परिपाटी के लिए अच्छा नहीं माना जाएगा।
शीतकालीन सत्र के पहले सर्वदलीय बैठक में नहीं आए मोदी
- देश
- |
- 28 Nov, 2021

शीतकालीन सत्र शुरू होने के पहले हुई सर्वदलीय बैठक से क्यों दूर रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी? क्या वे कृषि क़ानून पर किसी सवाल से बचना चाहते थे?

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह व वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल बैठक में मौजूद थे।
राज्यसभा कांग्रेस के नेता मल्लाकार्जुन खड़गे ने कहा,




















