37 साल के एक शख़्स को उसके गांव वालों ने कोरोना पॉजिटिव होने के शक के कारण इस क़दर प्रताड़ित किया कि उसने फांसी लगा ली। यह घटना हिमाचल प्रदेश में 5 अप्रैल की सुबह हुई।
कोरोना: गांव वालों के उत्पीड़न से तंग आकर दिलशाद ने की आत्महत्या, नेगेटिव आई थी रिपोर्ट
- देश
- |
- 11 Apr, 2020
37 साल के एक शख़्स को उसके गांव वालों ने कोरोना पॉजिटिव होने के शक के कारण इस क़दर प्रताड़ित किया कि उसने फांसी लगा ली।

शख़्स का नाम मुहम्मद दिलशाद था और वह ऊना जिले के बानगढ़ गांव में रहता था। आत्महत्या करने से एक दिन पहले ही स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने दिलशाद को गांव में वापस छोड़ा था। दिलशाद को कुछ दिन पहले क्वरेंटीन सेंटर में ले जाया गया था। उसका कोरोना टेस्ट भी कराया गया था, जहां उसकी रिपोर्ट नेगेटिव आयी थी।