1947 में हुए देश के विभाजन के वक्त कई परिवार बिखर गए। इन परिवारों के कुछ लोग भारत में रह गए जबकि कुछ पाकिस्तान चले गए। ऐसे ही दो भाई जो 1947 में बिछड़ गए थे, 74 साल बाद मिल सके हैं। इन भाइयों की कहानी मीडिया में काफी चर्चित हो रही है।
47 में बिछड़े, 74 साल बाद मिले भारत-पाक के दो भाई
- देश
- |
- 14 Jan, 2022
एक भाई का नाम मोहम्मद सिद्दीक़ है जो पाकिस्तान के फैसलाबाद में रहते हैं जबकि उनके बड़े भाई का नाम हबीब है जो भारत के पंजाब के फुल्लावालां में रहते हैं।

इनमें से एक भाई का नाम मोहम्मद सिद्दीक़ है जो पाकिस्तान के फैसलाबाद में रहते हैं जबकि उनके बड़े भाई का नाम हबीब है जो भारत के पंजाब के फुल्लावालां में रहते हैं।
दोनों भाइयों की मुलाकात 74 साल बाद बीते मंगलवार को पाकिस्तान में स्थित करतारपुर गुरुद्वारे में हुई और वे एक-दूसरे से गले मिलकर बुरी तरह रो पड़े। दोनों भाइयों ने दोनों मुल्कों की सरकारों को इस बात के लिए धन्यवाद दिया कि उन्होंने करतारपुर कॉरिडोर को खोल दिया है और बिना वीजा के यहां आने की इजाजत दी है।