1947 में हुए देश के विभाजन के वक्त कई परिवार बिखर गए। इन परिवारों के कुछ लोग भारत में रह गए जबकि कुछ पाकिस्तान चले गए। ऐसे ही दो भाई जो 1947 में बिछड़ गए थे, 74 साल बाद मिल सके हैं। इन भाइयों की कहानी मीडिया में काफी चर्चित हो रही है।