संघ प्रमुख मोहन भागवत ने कहा है कि राम मंदिर पर पीएम मोदी चाहे जो कहें, अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण होना चाहिए। भागवत ने संघ के महासचिव भैयाजी जोशी के बयान का पूरी तरह समर्थन किया है। जोशी ने पीएम नरेंद्र मोदी के इंटरव्यू पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा था कि राम मंदिर पर संघ का साफ़ कहना है कि अयोध्या में मंदिर निर्माण के लिए क़ानून बनाया जाए।
मोदी चाहे जो कहें, अयोध्या में बने राम मंदिर : भागवत
- देश
- |
- 29 Jan, 2019
संघ प्रमुख मोहन भागवत ने राम मंदिर पर संघ महासचिव भैयाजी जोशी के बयान का समर्थन किया है। भैयाजी जोशी ने पीएम मोदी के बयान पर कहा था कि मंदिर बनाने के लिए क़ानून बनाया जाए।

बता दें कि पीएम नरेंद्र मोदी ने समाचार एजेंसी एएनआई को दिए गए इंटरव्यू में कहा था कि सरकार राम मंदिर पर सुप्रीम कोर्ट के फ़ैसले का इंतजार करेगी। नागपुर में पत्रकारों से बात करते हुए संघ प्रमुख भागवत ने कहा, ‘पीएम की बात पर ध्यान दिए बिना मैं कहना चाहता हूँ कि हमारा इस मुद्दे पर स्टैंड साफ़ है। हमारी भगवान राम में आस्था है और हमारा मानना है कि अयोध्या में भगवान राम का मंदिर बनना चाहिए’। इससे पहले महासचिव भैयाजी जोशी ने कहा था कि देश में हर कोई चाहता है कि राम मंदिर का निर्माण हो।