उत्तर भारत में कई राज्यों में भारी बारिश से तबाही आने के बाद क्या अब दक्षिण भारत में भी ऐसे ही प्रकोप आने की आशंका है। दक्षिण भारत के कई राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है और अधिकारियों ने स्थानीय लोगों से घर के अंदर रहने और सावधानी बरतने का आग्रह किया है। मौसम विभाग ने कर्नाटक, तेलंगाना और केरल के कई जिलों में भारी से अत्यधिक भारी बारिश का अनुमान लगाते हुए रेड अलर्ट जारी किया है। कर्नाटक में मौसम विभाग ने तटीय क्षेत्रों में लोगों से जलभराव की संभावना वाले क्षेत्रों से दूर रहने को कहा है और उनसे कमजोर संरचनाओं से दूर रहने को कहा है जो लगातार बारिश के कारण ढह सकती हैं।