संसद का मानसून सत्र आज सोमवार 21 जुलाई से शुरू हो रहा है। सरकार ने कहा है कि वो सभी मुद्दों पर चर्चा को तैयार है। परंपरा के मुताबिक प्रधानमंत्री मोदी संसद के बाहर मीडिया से औपचारिक बातचीत करेंगे। आमतौर पर वो इस दौरान कोई सवाल मीडिया से नहीं लेते हैं। सत्र शुरू होने से पहले वो कुछ देर अपनी पार्टी के सांसदों को भी संबोधित करेंगे। मोदी संसद सत्र के दौरान 23 से 26 जुलाई तक सदन में नहीं होंगे और इस दौरान विदेश यात्रा पर होंगे।