लोकसभा में मंगलवार को 'ऑपरेशन सिंदूर' पर चर्चा के दौरान कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा ने केंद्र सरकार और गृह मंत्री अमित शाह पर तीखा हमला बोला। उन्होंने पहलगाम आतंकी हमले को लेकर सुरक्षा चूक पर सवाल उठाए। प्रियंका ने पूछा, 'पहलगाम के बैसारन घाटी में एक भी सुरक्षाकर्मी क्यों नहीं था? क्या गृह मंत्री ने इसकी जिम्मेदारी ली या इस्तीफा दिया?' दूसरी ओर, गृह मंत्री अमित शाह ने कांग्रेस पर हमला किया और कहा कि 'आतंकवादी मारे गए और आप खुश नहीं हैं?'