सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को भारतीय सेना की अधिकारी कर्नल सोफिया कुरैशी के खिलाफ टिप्पणी करने पर मध्य प्रदेश के मंत्री और बीजेपी नेता कुंवर विजय शाह को कड़ी फटकार लगाई तथा उनके खिलाफ दर्ज एफआईआर में दखल देने से फिलहाल इनकार कर दिया। कुल मिलाकर विजय शाह को सुप्रीम अदालत से भी कोई राहत नहीं मिली। मामले की सुनवाई शुक्रवार को फिर है। अब उनकी गिरफ्तारी शुक्रवार के सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के अनुसार हो सकती है। उधर, मध्य प्रदेश हाईकोर्ट में भी गुरुवार को इसकी सुनवाई हुई। एमपी हाईकोर्ट ने अदालत की निगरानी में जांच का आदेश दिया है। लेकिन एमपी हाईकोर्ट ने जिस तरह एफआईआर दर्ज की गई है, उस पर नाखुशी जताई है।