हिन्दू-मुसलमान के बीच खाई पाटने के लिए पांच मुस्लिम बुद्धिजीवियों ने आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत से मुलाकात की है। यह मुलाकात दो हफ्ते पहले हुई थी लेकिन सार्वजनिक अब हुई है। तमाम मुद्दों पर आवाज बुलंद करने वाले दिल्ली के पूर्व एलजी नजीब जंग, पूर्व मुख्य चुनाव आयुक्त एसवाई कुरैशी, एएमयू के पूर्व वीसी जमीरुद्दीन शाह, आरएलडी के शाहिद सिद्दीकी और सईद शेरवानी ने इस मुलाकात के बारे में कोई जानकारी नहीं दी। जबकि ये लोग मुस्लिम मुद्दों पर संघ प्रमुख भागवत से मिलने गए थे।
5 मुस्लिम बुद्धिजीवियों ने संघ प्रमुख से क्यों मुलाकात की
- देश
- |
- 29 Mar, 2025
आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत से पांच मुस्लिम बुद्धिजीवियों ने हाल ही में मुलाकात की थी। यह मुलाकात दो समुदायों की खाई को पाटने और विश्वास बढ़ाने के लिए की गई। हालांकि ये मुस्लिम बुद्धिजीवी तमाम मुद्दों पर अपनी राय सार्वजनिक करते रहे हैं लेकिन इस मुलाकात के बारे में उन्होंने कोई जानकारी उस समुदाय के सामने नहीं रखी, जिसके नाम पर उन्होंने संघ प्रमुख से मुलाकात की थी।
