दिल्ली की तिहाड़ जेल में एक मुसलिम क़ैदी को पहले तो जमकर पीटा गया और फिर उसकी पीठ पर हिंदुओं का धार्मिक चिन्ह ‘ऊँ’ बना दिया गया। क़ैदी के परिजनों ने दिल्ली के कड़कड़डूमा कोर्ट में शिकायत दी है कि उनके बेटे की जान ख़तरे में है। इंडिया टुडे के मुताबिक़, इस बात का पता तब चला जब क़ैदी को जज रिचा परिहार के सामने लाया गया। इस मुसलिम क़ैदी का नाम शब्बीर उर्फ़ नब्बीर (34) है और वह नवंबर 2017 से तिहाड़ ज़ेल में बंद है।
शब्बीर पर ढाए ज़ुल्म, पीठ पर दागा ‘ऊँ’, कहा - हिंदू बन चुके हो
- देश
- |
- 29 Mar, 2025
दिल्ली की तिहाड़ जेल में एक मुसलिम क़ैदी की पीठ पर हिंदुओं का धार्मिक चिन्ह ‘ऊँ’ बना दिया गया। पिछले कुछ सालों में धर्म के आधार पर अत्याचार के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं।
