बिहार की सियासत में सावन के महीने में मटन परोसे जाने का विवाद बढ़ता जा रहा है। सनातम धर्म में भगवान शिव की भक्ति और मांसाहार से परहेज की परंपरा सदियों पुरानी है। केंद्रीय मंत्री और जेडीयू सांसद ललन सिंह की मटन पार्टी से शुरू हुआ विवाद अब नया मोड़ ले चुका है। आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने सोमवार देर रात एक वीडियो शेयर कर एनडीए दलों की पटना बैठक में मटन परोसने का दावा किया है। इस मुद्दे पर बीजेपी की खामोशी ने सियासी हलकों में सवाल खड़े कर दिए हैं।