कश्मीर से अनुच्छेद 370 को हटाये जाने की गहमागहमी के बीच आज ईद मनाई जा रही है। सियासी हंगामे और कश्मीर को लेकर मची उथल-पुथल के बीच शांति के माहौल में ईद का आयोजन कराना सुरक्षाबलों के लिए बड़ी चुनौती है। प्रशासन ने लोगों को पास की मसजिदों में नमाज़ की इजाजत दे दी है लेकिन बड़ी मसजिदों में इकट्ठा होने और नमाज़ पढ़ने की इजाजत नहीं दी गई है। बता दें कि इस तरह के ख़ुफ़िया इनपुट मिले हैं कि आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के 7 सदस्यों के आत्मघाती दस्ते ने कश्मीर में घुसपैठ की है और पाकिस्तान की ख़ुफ़िया एजेंसी आईएसआई ने उन्हें कश्मीर में बड़ा आतंकवादी हमला करने की ज़िम्मेदारी दी है।
ईद पर जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा कड़ी, चप्पे-चप्पे पर नज़र
- देश
- |
- 12 Aug, 2019
सियासी हंगामे और कश्मीर को लेकर मची उथल-पुथल के बीच शांति के माहौल में ईद का आयोजन कराना सुरक्षाबलों के लिए बड़ी चुनौती है।
