मोदी सरकार ने अभी दुबारा सत्ता संभाली भी नहीं है लेकिन मुसलमानों पर हमले शुरू हो गए हैं। मध्य प्रदेश के सिवनी इलाक़े में महिला समेत तीन लोगों को बेरहमी से पीटते कथित गोरक्षकों के बाद हरियाणा के गुड़गाँव में एक मुसलिम युवक को धार्मिक टोपी (छोटी टोपी) उतारने को कहा गया और उसे जय श्री राम का नारा लगाने को मजबूर किया गया। इसके अलावा ख़बरों के मुताबिक़, बिहार के बेगूसराय में भी एक मुसलिम फेरीवाले को पाकिस्तान जाने को कहा गया और उसका नाम पूछने के बाद उसे गोली मार दी गई।