सरकार ने सुरक्षा बलों को खुली छूट दे दी है कि वे पुलवामा हमलों का जवाब जब चाहें-जैसे चाहें और जहां चाहे, दें। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यह कहा है। उन्होंने कहा कि यह हमला पड़ोसी देश की उस घबराहट की वजह से हुआ है कि वह अपने रोजमर्रा के ख़र्च के लिए भी 'भीख का कटोरा' लेकर कई देशों के पास जाने को मजबूर है।