loader

नेवी अग्निवीर युवती मुंबई में मृत पाई गई, अभी ट्रेनिंग पर थी

मुंबई पुलिस ने कहा कि नौसेना अग्निवीर के रूप में प्रशिक्षण ले रही 20 वर्षीय युवती मंगलवार को मुंबई के मलाड पश्चिम में आईएनएस हमला (INS Hamla) में अपने हॉस्टल के कमरे में मृत पाई गई। पुलिस ने फिलहाल खुदकुशी बताया है लेकिन गंभीरता से जांच कर रह है। हाल ही में अलग-अलग स्थानों पर अग्निवीरों की खुदकुशी की खबरें आई थीं लेकिन इनमें आपस में कोई समानता नहीं है।
पुलिस के मुताबिक ट्रेनी अग्निवीर को चादर से बंधा हुआ लटका पाया गया। उन्होंने बताया कि उसके कमरे में पहुंचे डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
ताजा ख़बरें

स्थानीय पुलिस अधिकारी ने बताया कि युवती केरल की थी, जो एक पखवाड़े पहले मुंबई आई थी और कम से कम 20 अन्य युवतियों के साथ नेवी हॉस्टल में रह रही थी। लड़की के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। पुलिस उसकी मौत के सही कारण का पता लगाने के लिए उसके सहकर्मियों और रिश्तेदारों के बयान दर्ज कर रही है। पुलिस ने कहा कि मौत का “कारण व्यक्तिगत प्रतीत होता है। लेकिन हम सभी संभावित कोणों से जांच कर रहे हैं।''

सेना के तीनों अंगों में अग्निपथ योजना के तहत अग्निवीरों की भर्ती हाल ही में शुरू हुई थी। यह भर्ती सेना की दशकों पुरानी भर्ती प्रणाली से अलग है। पिछले वर्ष सरकार ने इस नई योजना की घोषणा की थी। इस योजना के तहत चार वर्षों के लिए सैनिकों की भर्ती होती है, जिसमें आगे की स्क्रीनिंग के बाद उनमें से 25% को अगले 15 वर्षों के लिए नियमित सेवा में बनाए रखने का प्रावधान है। हालांकि अग्निवीर भर्ती योजना का शुरुआत में कई राज्यों में विरोध भी हुआ। इसे एक तरह से ठेके पर भर्ती माना गया। कई राज्यों ने युवकों ने सड़कों पर उतरकर इसका विरोध किया था।

विवाद में एक खुदकुशी

अक्टूबर 2023 में अग्निवीर अमृतपाल सिंह ने आत्महत्या कर ली थी। इस पर काफी विवाद हुआ था। यह विवाद उसे सैन्य सम्मान देने को लेकर था। इस मामले में सेना को स्पष्टीकरण देना पड़ा था। सेना ने उस समय कहा था कि अमृतपाल राजौरी सेक्टर में संतरी ड्यूटी पर था। उसी दौरान उसने अपनी जान दे दी। सेना ने इस बात पर जोर दिया कि स्थापित नियमों के अनुसार उनके अंतिम संस्कार में सैन्य सम्मान नहीं दिया गया, क्योंकि खुद को पहुंचाई गई चोटों पर आम तौर पर ऐसे सम्मान नहीं मिलते हैं। लेकिन पंजाब सरकार ने उसका सम्मान कर और आर्थिक मदद कर इस मामले को तूल देने में कोई कसर नहीं छोड़ी।

देश से और खबरें
अमृतपाल की खुदकुशी के दौरान एक मीडिया रिपोर्ट में यह बात सामने आई थी कि 2001 के बाद से आत्महत्या या खुद को लगी चोटों के कारण सालाना औसतन 100-140 सैनिक मर जाते हैं। ऐसे मामलों में उन्हें सैन्य सम्मान नहीं दिया जाता। हालांकि सेना अंतिम संस्कार प्रोटोकॉल के तहत वित्तीय सहायता और राहत देने के लिए अपनी प्रतिबद्धता को बार-बार दोहराती है। हालांकि उसने यह भी स्वीकार किया कि ऐसे नुकसान परिवार और सशस्त्र बलों पर भारी बोझ पड़ता है।
सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

देश से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें