बॉलीवुड फ़िल्ममेकर करण जौहर तक एनसीबी पहुँच ही गई। सूत्रों के अनुसार एंटी नारकोटिक्स ब्यूरो यानी एनसीबी ने करण जौहर से उस क़रीब सवा साल पुराने वीडियो के बारे में सफ़ाई माँगी है जिसमें बॉलीवुड की कई हस्तियाँ देखी गई थीं। रिपोर्टों में कहा गया है कि अपने घर पर दी गई पार्टी में उस वीडियो को ख़ुद करण जौहर ने ही शूट किया था और उसे सोशल मीडिया पर शेयर किया था।