एनसीईआरटी यानी राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद के इतिहास को पलटने का एक और मामला सामने आया है। एनसीईआरटी ने अपनी नई कक्षा 8 की सामाजिक विज्ञान पाठ्यपुस्तक 'एक्सप्लोरिंग सोसाइटी: इंडियन एंड बियॉन्ड' के पहले भाग में भारत के औपनिवेशिक युग के चैप्टर में टीपू सुल्तान, हैदर अली और ऐंग्लो-मैसूर युद्धों (1767-1799) का उल्लेख जानबूझकर छोड़ दिया है। यह कोर्सबुक इस सप्ताह जारी की गई है और वर्तमान शैक्षणिक सत्र के लिए इस्तेमाल में लाई जाएगी, जबकि इसका दूसरा भाग इस साल बाद में प्रकाशित होने की उम्मीद है।