अनुच्छेद 370 को हटाये जाने के मुद्दे पर संसद के दोनों सदनों में विपक्ष आख़िर क्यों बिखर गया, इस सवाल का जवाब विपक्षी राजनीतिक दलों के पास भी नहीं है। मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस में तो उसके वरिष्ठ और युवा नेताओं ने खुलकर मोदी सरकार के फ़ैसले के समर्थन में आवाज़ बुलंद की ही लेकिन बीएसपी, एसपी, तृणमूल कांग्रेस, जेडीयू सहित कई अन्य दलों में भी इस मुद्दे पर फूट साफ़ दिखाई दी।