एनडीए की पहले दौर की बैठक बुधवार को खत्म हो गई। नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एनडीए के नेता राष्ट्रपति से मिलकर सरकार बनाने का दावा पेश कर सकते हैं।  मोदी के सरकारी आवास पर हुई इस बैठक के बाद कोई ब्रीफिंग नहीं की गई कि बैठक में क्या तय हुआ। लेकिन चंद्रबाबू नायडू की टीडीपी और नीतीश कुमार की जेडीयू ने सरकार को समर्थन का पत्र मोदी को सौंप दिया है। लेकिन सूत्रों के हवाले से जो खबरें आ रही हैं, उसके मुताबिक टीडीपी प्रमुख चंद्रबाबू नायडू और जेडीयू प्रमुख नीतीश कुमार ने कुछ मंत्रालय और उनके राज्यों के लिए विशेष पैकेज की मांग की है। जेडीयू की ओर से न्यूनतम साझा कार्यक्रम घोषित कर सरकार चलाने का भी प्रस्ताव दिया गया है।