संसद में शुक्रवार की बहस के लिए इंडिया की बैठक
महा हंगामाः इंडिया गठबंधन ने फैसला लिया है कि यदि प्रस्तावों को अनुमति नहीं दी गई, तो सांसद पहले सदन के अंदर विरोध करेंगे और स्थगन के लिए मजबूर करेंगे। सूत्रों के मुताबिक, शुक्रवार को दोनों सदनों को बड़े हंगामे का सामना करना पड़ेगा। स्थगन नामंजूर होने पर विपक्षी दल संसद परिसर में दोनों सदनों के बाहर विरोध प्रदर्शन करेंगे।
नीट के मुद्दे को लेकर डीएमके काफी सक्रिय है। बैठक के बाद डीएमके सांसद टी शिवा ने कहा, "हम 28 जून को नीट मुद्दे पर (संसद में) स्थगन का नोटिस देंगे।" राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के अध्यक्ष हनुमान बेनीवाल ने कहा, "विपक्ष एकजुट है और वह संसद में नीट, अग्निवीर, महंगाई और बेरोजगारी और एमएसपी के मुद्दे उठाएगा।" हनुमान बेनीवाल राजस्थान से चुनकर आए हैं और अब इंडिया में शामिल हो गए हैं।