केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने गुरुवार को मेडिकल प्रवेश परीक्षा NEET-UG में पेपर लीक के आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि इसका कोई सबूत नहीं है। डीएमके ने इस मुद्दे पर सरकार को घेरते हुए कहा कि दक्षिण भारत में इस परीक्षा के दौरान तो इतनी कड़ाई होती है कि छात्र परीक्षा हॉल के अंदर अपना सामान भी नहीं ले जा सकते हैं।
NEET: मोदी सरकार पेपर लीक न होने पर अड़ी, नॉर्थ में पैरंट्स नकल कराते हैंः डीएमके
- देश
- |
- 29 Mar, 2025
नीट परीक्षा को लेकर एक तरफ तो सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में गुरुवार को अपनी सफाई पेश की लेकिन दूसरी तरफ मोदी सरकार इस बात पर भी अड़ी हुई है कि नीट का पेपर लीक नहीं हुआ है। केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने इस मुद्दे पर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर डाली। दूसरी तरफ डीएमके ने मोदी सरकार पर हमला करते हुए कहा कि उत्तर और दक्षिण भारत के छात्र-छात्राओं के बीच भेदभाव किया जा रहा है। डीएमके का आरोप गंभीर है। जानिए पूरा मामलाः

नीट में धांधली को लेकर एनटीए के खिलाफ प्रदर्शन