सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को NEET-UG 2024 परीक्षा के आयोजन में पेपर लीक और धांधली का आरोप लगाने वाली याचिकाओं पर NTA और केंद्र सरकार को नोटिस जारी किया। इस मुद्दे पर देशव्यापी प्रदर्शन हो रहे हैं। सरकार ने पर्दा डालने की कोशिश की लेकिन उसे नाकामी मिली। सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को कहा कि छोटी सी लापरवाही से भी पूरी तरह से निपटने की जरूरत है। अगर आप से रत्तीभर भी गलती हुई है तो उसे स्वीकार कीजिए।
NEET: सुप्रीम कोर्ट ने एनटीए को खींचा लेकिन राहुल ने मोदी को क्यों ललकारा
- देश
- |
- 29 Mar, 2025
मोदी सरकार की तमाम कोशिशों के बावजूद नीट एंट्रेंस पर उसकी फजीहत कम नहीं हो रही है। सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को केंद्र सरकार की नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) को फिर फटकार लगाई। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने इसी मुद्दे पर प्रधानमंत्री मोदी की चुप्पी पर हमला बोला। जानिए पूरा घटनाक्रमः
