नेपाल में चल रहे हिंसक प्रदर्शनों के कारण भारत-नेपाल सीमा पर सुरक्षा-व्यवस्था को और सख्त कर दिया गया है। भारत के सीमा सुरक्षा बल, सशस्त्र सीमा बल यानी एसएसबी ने सीमा पर निगरानी बढ़ा दी है ताकि नेपाल में चल रही अशांति का असर भारतीय क्षेत्र में न हो। पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग जिले में पानीटंकी सीमा पर विशेष रूप से हाई अलर्ट जारी किया गया है। यह क़दम नेपाल में सोशल मीडिया पर प्रतिबंध और सरकारी भ्रष्टाचार के ख़िलाफ़ शुरू हुए प्रदर्शनों के बाद उठाया गया है, जिसके चलते नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने मंगलवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया। नेपाल के हालात को देखते हुए भारत सरकार ने अपने नागरिकों को यात्रा से बचने की सलाह जारी की है।